यात्रा कर रहे लोगों के लिए अलर्ट
संयुक्त अरब अमीरात यात्रा कर रहे लोगों को इस बात का खास ख्याल रखना चाहिए कि अपने साथ-साथ कौन सी चीजें लेकर जा रहे हैं। ऐसा न करने पर आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। इसी से संबंधित एक वीडियो भारतीय दूतावास के द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है। इस वीडियो में यह जानकारी दी गई है कि किन सामान को लेकर आप संयुक्त अरब अमीरात यात्रा नहीं कर सकते हैं।
दरअसल, इन सारी चीजों पर अरब में लेकर यात्रा पर पाबंदी है जिसकी वजह से अगर कोई अनजाने में इन्हें अपने बैग में रखकर चला जाता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही तक हो जाती है। जैसे कि गुटखा का सेवन भारत में तो आम है लेकिन किसी भी परिस्थिति में ऐसा नहीं होना चाहिए कि आपके बैग में यूएई यात्रा के समय गुटखा निकल जाए वरना लेने के देने पड़ जाएंगे।
इन सारी चीजों पर है पाबंदी
Khus khus, betel leaf, niswar और gutkha आपके बैग में गलती से भी नही मिलना चाहिए। इसके अलावा दूसरे नशीले पदार्थ ड्रग आदि भी नहीं मिलने चाहिए। इस बात का खास ख्याल रखें और फिर यात्रा की प्लानिंग करें।