TATA Nexon Facelift: टाटा मोटर्स की नेक्सॉन फेसलिफ्ट सितंबर 2023 में इंडियन कार मार्केट में लॉन्च हो सकती है? इस फेसलिफ्ट में सिम्प्लिफाइड ट्रिम लाइन-अप मिलेंगी और गाड़ी में 360 डिग्री कैमरा और फ्रंट पार्किंग सेंसर जैसे नए फीचर भी मिलेंगे और इस गाड़ी में नया 7 स्पीड DCT गियरबॉक्स भी ऑफर किया जा सकता है।
TATA Nexon Facelift में नए फीचर्स मिलेंगे
इंडियन कार मार्केट में कुछ महीनों के लिए इस गाड़ी ने सेल चार्ट में डोमिनेट किया है सबकॉम्पैक्ट SUV वाले सेगमेंट में, लेकिन इस गाड़ी में मारुति ब्रेजा, किआ सॉनेट और हुंडई वेन्यू की तरह फीचर्स नहीं मिलते, लेकिन फेसलिफ्ट वर्जन आने के बाद इस गाड़ी में भी इन गाड़ियों की तरह फीचर्स मिलेंगे।
360 डिग्री कैमरा और फ्रंट पार्किंग सेंसर जैसे नए फीचर
इस गाड़ी के फेसलिफ्ट के स्पाई शॉट से ऐसा पता लग रहा है कि इसमें नया 10.25 इंच की टचस्क्रीन मिलेंगी और 10.25 इंच का नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी मिलेगा और और टू स्पोक स्टेरिंग व्हील मिलेगा बैकलिट टाटा लोगो के साथ और साथ ही में 360 डिग्री कैमरा मिलेगा HD डिस्प्ले के साथ और फ्रंट पार्किंग सेंसर्स भी मिलेंगे।