रातोंरात करोड़ों का सोना उड़ा लिया
उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। आरोपियों ने रातोंरात करोड़ों का सोना उड़ा लिया। आरोपियों ने State Bank of India (SBI) के स्ट्रोंगरूम में घुसकर यह चोरी की है। बैंक के पास वाले खाली प्लॉट से 10 फूट लंबा और 4 फीट चौड़ा टनल खोदा गया था, जिसके सहारे आरोपी बैंक में घुसे और चोरी की घटना को अंजाम दिया।
आरोपियों ने gas cutter से लॉकर को खोला था
आरोपियों ने स्ट्रॉन्ग रूम में घुसकर gas cutter से लॉकर को खोला था। अलार्म सिस्टम को डिसेबल कर दिया और CCTV camera को घुमा दिया। Deputy Commissioner of Police (West) Vijay Dhull का कहना है कि इस घटना में बैंक का ही कोई आदमी शामिल हो सकता है। पुलिस को घटनास्थल से फिंगर प्रिंट मिले हैं जो कि मामले को सुलझाने में काफी मददगार साबित हो सकते हैं।
रेकी करने के बाद की गई चोरी
प्राथमिक जांच में यह पता चला है कि सबसे पहले सभी स्थानों का रेकी किया गया होगा जिसके बाद ही प्लानिंग बनाई गई होगी। शुक्रवार सुबह इस घटना की जानकारी मिली। बैंक अधिकारी जब मौके पर पहुंचे तो स्ट्रॉन्ग रूम खुला मिला।
Bank manager Neeraj Rai ने कहा कि सारा सोना उन 29 लोगों का था, जिन्होंने बैंक से लोन लिया था। Section 379 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।