तीन लोगों को तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया
ओमान कोस्ट गार्ड पुलिस बोट ने तीन लोगों को तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है। Musandam governorate में आरोपियों ने ड्रग तस्करी की कोशिश की थी।
आरोपी एशियाई नागरिकता के हैं
बताते चलें कि रॉयल ओमान पुलिस ने अपने बयान में बताया है कि Musandam में कहा है कि एशियाई नागरिकता के तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी Omani territorial sea मे घुसने की कोशिश कर रहे थे जब उनके पास भारी मात्रा में ड्रग भी बरामद किया गया है।
बताया गया है कि आरोपियों के पास opium, psychotropic tablets और hashish बरामद किया गया है। इन सबका कुल वजन 470 किलो है। सभी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।