कामगारों के घर में लगी आग
ओमान में कामगारों के रहने के स्थान पर आग लगने के बाद अफरा तफरी मच गई। जैसे ही घटना की जानकारी मिली पुलिस टीम मौके पर पहुंची और राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया गया।
कोई हताहत नहीं
बताते चलें कि Civil Defence and Ambulance Authority ने कहा है कि सिविल डिफेंस की टीम ने South Sharqiyah Governorate में लगी आग को बुझा लिया है। जहां आग लगी वहां कामगार रहते थे।
इसके अलावा South Al Batinah Governorate में भी लगी आग को सिविल डिफेंस की टीम ने बुझा लिया है। आग Al Obeid इलाके के एक फार्म में लगी थी।