धोकाधड़ी और चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया
ओमान में तीन विदेशियों को धोकाधड़ी और चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि तीनों ने Muscat Governorate में चोरी की थी।
तीन एशियाई लोगों को गिरफ्तार कर लिया है जिनकी तलाश काफी दिनों से चल रही थी
पुलिस ने अपने बयान में बताया है कि Muscat Governorate Police Command ने तीन एशियाई लोगों को गिरफ्तार कर लिया है जिनकी तलाश काफी दिनों से चल रही थी। वह अक्सर रात में चोरी किया करते थे। इसके अलावा उन्होंने 18 दुकानों में लूटपाट भी मचाई है।
उन्होंने अलग अलग तरह के औजार इस्तेमाल कर दुकानों को खोल दिया। दुकान के अंदर से उन्होंने पैसे और मोबाइल फोन चुरा लिया था। कई दिनों से पुलिस को उनकी तलाश थी। आखिरकार कई जांच के बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।