कई उल्लांघनकर्ताओ को गिरफ्तार किया गया है
सऊदी में फिर से कई उल्लांघनकर्ताओ को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सुरक्षा अधिकारियों और General Directorate of Passports (Jawazat) के साथ मिलकर एक अभियान चलाया था जिसके तहत दस से 16 फरवरी के बीच कई उल्लंघनकर्ता को गिरफ्तार किया गया है।
उल्लांघनकर्ताओ को किया गया गिरफ्तार
आपको बताते चलें कि आरोपियों ने residency and labor laws और border security regulations का उल्लंघन किया था। 1,942 residency laws, करीब 4,732 border security regulations, और 7,953 से अधिक labor law के उल्लंघनकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है।
करीब 428 लोगों को अवैध तरीके से प्रवेश की कोशिश कर रहे थे जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने अपील की है कि इस तरह की हरकत न तो कोई करे और न ही किसी की ऐसा करने में मदद करे।