कुछ लोग हैं जो कि अभी भी अपनी मनमानी करने पर लगे हुए हैं
एक तरफ जहां कोरोना को कम करने के लिए तमाम तरह के नियम लगा रही है। कई सारी हरकतों पर पाबंदी लगा दी गई है वहीँ कुछ लोग हैं जो कि अभी भी अपनी मनमानी करने पर लगे हुए हैं। इसी कारण मजबूर होकर सम्बंधित अधिकारीयों को प्रतिष्ठानों पर ताला लगाना पड़ जाता है।
बंद करने से पहले उन्हें चेतावनी दी जा चुकी थी
Abu Dhabi Food Safety Authority ने भी तीन restaurants को कोरोना के खिलाफ दिए गए निर्देशों के उल्लंघन करने के आरोप में बंद कर दिया है। इनके नाम Amina Restaurant; City Starts Foods; और Al Sultan Hut Cafeteria हैं जो कि Al Ain में स्थित हैं। बंद करने से पहले उन्हें कई बार चेतावनी दी जा चुकी थी, लेकिन इसका कोई भी असर नहीं हुआ।
800555 पर कॉल करके शिकायत की जा सकती है
बता दें कि इन तीनों में से एक में food poisoning का भी मामला देखने को मिला। जब तक यह स्थिति को ठीक नहीं कर लेते हैं इन्हे बंद ही रखा जायेगा। 800555 पर कॉल करके शिकायत की जा सकती है। सभी प्रतिष्ठानों से नियम को पालन करने की अपील की गई है।