करीब 18 साल पहले Wellness on Wheels की शुरुवात की थी
Mohammed bin Rashid University of Medicine and Health Sciences और Dubai Health Authority ने मिलकर करीब 18 साल पहले Wellness on Wheels की शुरुवात की थी। अभी फिलहाल तीन mobile health clinics लोगों को आसानी से कोरोना वैक्सीन पहुँचाने में मदद कर रहा है।
इससे कम समय में अधिक लोगों को कोरोना वैक्सीन देने में मदद मिली है
Dr Amer Mohammed Al Zarooni, deputy vice chancellor of administration and professional services at MBRU का कहना है कि इससे कम समय में अधिक लोगों को कोरोना वैक्सीन देने में मदद मिली है। इसमें अपना Emirates ID देने के बाद अपना फ़ोन नंबर कन्फर्म करना होगा उसके बाद नर्स उस व्यक्ति को बुलाकर Oxford-AstraZeneca vaccine देंगी।
सब लोग वैक्सीन लेने के लिए उत्साहित हैं
क्यूंकि हर कोई कहीं न कहीं महामारी से जूझ रहा है, सब लोग वैक्सीन लेने के लिए उत्साहित हैं। सब चाहते हैं कि चाहे कोई भी उपाए अपनाना पड़े लेकिन यह महामारी जल्द ठीक हो जाए।