3 आरोपियों को सोने की तस्करी के आरोप में पकड़ा गया
खाड़ी देशों से भारत में सोने की तस्करी की घटना सामने आई है। एक बार फिर से Rajiv Gandhi International Airport पर Central Industrial Security Force (CISF) की टीम ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार रविवार सुबह यह घटना सामने आई थी जिसमें आरोपियों के पास 600 grams सोना बरामद किया गया है।
कैसे हुआ आरोपियों पर शक?
बताते चलें कि CISF अधिकारियों का कहना है कि तीनों आरोपियों की हरकतों को देखकर उनके ऊपर शक हुआ था। आरोपी Indigo की विमान से दुबई से एयरपोर्ट पर आए थे। इस मामले में 37 वर्षीय M Ashfaque Ahmed, 31 वर्षीय Mohammed Shaikh Abdulla और 49 वर्षीय Naina Mohammed की गिरफ्तारी हुई है।
आरोपियों पर शक होते ही उनकी जांच शुरू कर दी गई। उनके बैग के साथ साथ उनका फोन भी चेक किया गया। फोन में कई चैट और वॉइस मैसेज चेक किए गए। उनके बैग से 596 grams सोना बरामद किया गया जिसकी कीमत 33,73,360 रुपए है। सोना बरामद कर इनके खिलाफ कार्यवाही जारी है।