उमराह के लिए आसानी से करें परमिट बुक
सऊदी में हज यात्रा को आसान बनाने के लिए कई तरह के प्रयास किए जा रहे हैं। Ministry of Hajj and Umrah के द्वारा है पंजीकरण से लेकर यात्रा, ठहरने और ट्रांसपोर्टेशन समेत कई तरह की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। उमराह परमिट अनिवार्य है और इसकी बुकिंग प्रक्रिया को आसान करने की कोशिश की जा रही है।
बताते चलें कि उमराह यात्री Nusuk application से Umrah permit बुक करने की प्रक्रिया बेहद आसान है। विदेश से आने वाले लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो इसका ख्याल रखा गया है। Nusuk application या the Tawakkalna application पर बुकिंग आसान है। उमराह वीजा की वैधता 90 दिन की होती है।
क्या है ऐप पर बुकिंग की प्रक्रिया?
सबसे पहले Nusuk platform पर लॉगिन करें, फिर OTP वेरिफाई करें। अगले पेज में “Umrah” सेलेक्ट करें। इसके बाद अपने नाम पर टिक करें और “Continue” पर क्लिक करें। इसके बाद अपना टाइम चुनें। फिर “Issue Permit” पर क्लिक करें। इसके बाद अगले पेज में आपकी सारी डिटेल आ जायेगी और पंजीकरण कंप्लीट हो जायेगा।