दुबई मॉल के एप्पल स्टोर में iPhone 17 सीरीज़ की लॉन्चिंग पर जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। इस भीड़ में हर कोई सिर्फ अपने लिए फोन खरीदने नहीं आया था। इसी बीच यूएई के उद्यमी मोहम्मद दानिश ने अलग ही अंदाज़ दिखाय उन्होंने एक साथ 12 नए iPhones खरीदे, जिनमें सबसे ज्यादा डिमांड वाले Air और Pro Max मॉडल भी शामिल थे।
चमकती आंखों के साथ दानिश ने बताया, “मैंने अलग-अलग पिकअप कॉन्टैक्ट्स का इस्तेमाल करके ज़्यादा डिवाइस लेने में कामयाबी पाई।” यूएई में अपनी सफल कंपनी के मालिक दानिश इन शानदार गैजेट्स को अपने कर्मचारियों को प्रमोशनल रिवार्ड के तौर पर देने की योजना बना रहे हैं। उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, “टीम को रिवॉर्ड करने और इस लॉन्च के उत्साह में शामिल होने का ये बेहतरीन तरीका है।”
यूएई में iPhone का लॉन्च हर साल बेसब्री से इंतज़ार किया जाने वाला इवेंट है। इस बार का लॉन्च थोड़ा अलग रहा—iPhone 17, 17 Pro, 17 Pro Max और अल्ट्रा-थिन iPhone Air की सेल के लिए स्टोर में एंट्री केवल उन्हीं ग्राहकों को दी गई जिन्होंने पहले से ऑनलाइन प्री-ऑर्डर किया था। फिर भी, नए सिस्टम के बावजूद वफादार फैंस लाइन में लगकर इस लेटेस्ट टेक्नोलॉजी को सबसे पहले पाने के लिए स्टोर पर जुट गए।




