Top 3 CNG Cars in India: पेट्रोल और डीजल के मुकाबले में CNG कार में अच्छी माइलेज मिलती है और सीएनजी कार काफी अफॉर्डेबल भी होती है, यह बजट रेंज के अंदर आती है, ये गाड़ियां ज्यादा महंगी नहीं होती और इस आर्टिकल में टॉप 3 ऐसी अफॉर्डेबल सीएनजी गाड़ियों के बारे में बताया गया है, जिनमें अच्छी माइलेज के साथ कीमत 5.92 लाख से शुरू है।
Top 3 CNG Cars in India: एस्प्रेसो, सेलेरियो और टियागो हैं शामिल
1. मारुति एस्प्रेसो
इस गाड़ी में सीएनजी के 2 वेरिएंट ऑफर किए जाते हैं, पहला LXi CNG और दूसरा VXi CNG, LXi CNG की कीमत 5.92 लाख रुपए से शुरू होती है और VXi CNG की कीमत 6.12 लाख रुपए से शुरू होती है, इस सीएनजी गाड़ी कीक्लेम्ड माइलेज 32.73 किलोमीटर प्रति केजी है।
2. मारुति सेलेरियो
मारुति सुजुकी कंपनी की सेलेरियो गाड़ी में एक ही सीएनजी वेरिएंट ऑफर किया जाता है, जिसका नाम VXi CNG है, इस गाड़ी के इस वेरिएंट की कीमत 6.74 लाख रुपए से शुरू होती है और साथ ही में इस गाड़ी में 35.6 किलोमीटर प्रति केजी की क्लेम्ड माइलेज मिलेगी, जो कि इस लिस्ट में सबसे ज्यादा माइलेज इसी गाड़ी की है
3. टाटा टियागो
टाटा मोटर कंपनी की टियागो सीएनजी के टोटल 7 वेरिएंट ऑफर किए जाते हैं, बेस वेरिएंट XE CNG की कीमत 6.55 लाख रुपए से शुरू होती है और टॉप वेरिएंट NRG XG CNG की कीमत 8.10 लाख रुपए से शुरू होती है, इस गाड़ी में 26.4 किलोमीटर प्रति केजी कि क्लेम्ड माइलेज मिलेगी, गाड़ी में सेफ्टी के लिए एयरबैग भी दिए गए हैं।