Top 3 mid-size SUV: इंडियन कार मार्केट में 5 ऐसी गाड़ियां है जो बहुत ज्यादा लोगों की तरफ से पसंद की जाती है. इसमें हुंडई क्रेटा, टोयोटा हाईराइडर, ग्रैंड विटारा, किया सेल्टोस और नई होंडा एलिवेट गाड़ी है और इस आर्टिकल में टॉप 3 में मिड साइज SUVs का वेटिंग पीरियड बताया गया है।
Top 3 mid-size SUV का वेटिंग पीरियड
इस लिस्ट में पहले नंबर पर हुंडई कंपनी की क्रेटा गाड़ी है इस गाड़ी का वेटिंग पीरियड वेरिएंट और दूसरे ऐस्पेक्ट पर डिपेंड रहेगा. लेकिन इस गाड़ी पर 6 हफ्ते से लेकर 34 हफ्ते तक का वेटिंग पीरियड है और यह गाड़ी 7 ट्रिम और 2 पावर ट्रेन ऑप्शन में ऑफर की जाती है।
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर मारुति सुजुकी कंपनी की ग्रैंड विटारा गाड़ी है और इस गाड़ी की कीमत ₹10.70 लाख से शुरू होती है. यह गाड़ी 3 पावर ट्रैन और 6 वेरिएंट में ऑफर की जाती है, इस गाड़ी का वेटिंग पीरियड 4 से 5 महीने का है।
इसे लिस्ट में तीसरे नंबर पर टोयोटा कंपनी की हाईराइडर SUV है, यह गाड़ी CNG में भी कंपनी की तरफ से ऑफर किए जाती और पेट्रोल और पेट्रोल हाइब्रिड में भी यह SUV अवेलेबल है. इस SUV पर मैक्सिमम 7 से 12 महीने तक का वेटिंग पीरियड है।