TATA Motors: जुलाई 2023 वाले महीने में टाटा मोटर कंपनी की टोटल 47,630 गाड़ियां बिकी है। साल-दर-साल 0.26% की ग्रोथ देखने के लिए मिली है सेल में और इस आर्टिकल में टॉप 3 गाड़ियों की सेल के बारे में बताया गया है जो जुलाई 2023 में सबसे ज्यादा बिकी है।
TATA Motors की जुलाई 2023 में बिकने वाली टॉप 3 कार
1. टाटा नेक्सन/ नेक्सन EV – टोटल 12,349 यूनिट बिके हैं
इस फेहरिस्त में पहले नंबर पर टाटा नेक्सन और नेक्सों इलेक्ट्रिक गाड़ी है। इन दोनों ही गाड़ियों के मिलाकर के टोटल 12,349 यूनिट बिके हैं जुलाई 2023 वाले महीने में और जुलाई 2022 वाले महीने में इन दोनों गाड़ियों के 14,214 यूनिट बिके थे साल-दर-साल -1,865 यूनिट का डिक्लाइन देखने के लिए मिला है सेल में ।
2. टाटा पंच – 12,019 यूनिटी बिके हैं
दूसरे नंबर पर टाटा पंच है, इस गाड़ी के टोटल 12,019 यूनिटी बिके हैं जुलाई 2023 वाले महीने में, अगर इस गाड़ी की सेल को जुलाई 2022 वाले महीने से तुलना करें, तो जुलाई 2022 वाले महीने में इस गाड़ी के टोटल 11,007 यूनिट बिके थे। साल-दर-साल 1,012 यूनिट का इजाफा हुआ है इस गाड़ी की सेल में।
3. टाटा टियागो/ टियागो EV – 8,982 यूनिटी बिके हैं
तीसरे नंबर पर टाटा टियागो और टियागो इलेक्ट्रिक गाड़ी है, इन दोनों ही गाड़ियों के मिलाकर के टोटल 8,982 यूनिट बिके हैं जुलाई 2023 वाले महीने में और जुलाई 2022 वाले महीने में इन दोनों गाड़ियों के 6,159 यूनिट बिके थे साल-दर-साल 2,823 यूनिट का इजाफा हुआ है इस गाड़ी की सेल में।