लोगों को फ्री में वैक्सीन दिया जा रहा है
दुबई के उच्च अधिकारी Pfizer-BioNTech Covid-19 vaccine ले रहें हैं। बताते चलें कि Dubai Health Authority’s free vaccination campaign के जरिए लोगों को फ्री में वैक्सीन दिया जा रहा है। बताते चलें कि यह वैक्सीन 2 डोज में दी जा रही है।
इन्होंने लिया वैक्सीन
Professor Alawi Alsheikh-Ali, Provost at Mohammed Bin Rashid University (MBRU) of Medicine and Health Sciences को रविवार को वैक्सीन दिया गया।
Dubai Media Office तो इन सभी लोगों का वैक्सीन लेते हुए फोटो भी सोशल मीडिया पर अपलोड किया। Hanan Al Suwaidi, Chair of Testing stream at the Covid-19 Command and Control Centre ने भी वैक्सीन लिया। Khalifa bin Dary, Executive Director of Dubai Ambulance Services Corporation और Major General Mohammed Ahmed Al Marri, Director General of the General Directorate of Residency & Foreigners Affairs (GDRFA) – Dubai ने भी वैक्सीन लिया।