TVS Ntorq: TVS कंपनी के इस स्कूटर के जब से यह लॉन्च हुई है फरवरी 2018 से लेकर April 2022 तक इस स्कूटर ने एक माइलस्टोन अचीव करा है, इस स्कूटर के टोटल 1.45 मिलियन से ज्यादा सेल हो चुकी है और जितनी भी यह टोटल सेल है फिस्कल ईयर 2023 (FY 2023) की उस में 16.55% का ईयर-ऑन-ईयर ग्रोथ देखने के लिए मिला है।
TVS Ntorq India Sales FY18 – FY23
फिस्कल ईयर 2018 में इस स्कूटर के 19,809 टोटल यूनिट सोल्ड हुए, फिस्कल ईयर 2019 में 2,13,039 यूनिट सोल्ड हुए फिस्कल ईयर 2020 में 2,65,016 यूनिट सोल्ड हुए, फिस्कल ईयर 2021 में 2,51,491 यूनिट सोल्ड हुए और फिस्कल ईयर 2022 में 2,49,277 यूनिट सोल्ड हुए और फिस्कल ईयर 2023 में इस स्कूटर के टोटल 2,90,539 यूनिट्स सोल्ड हुए और यह टोटल 12,89,171 यूनिट बनते हैं।
यह भी देखें: Ather 450S ट्रेडमार्क नाम हुआ रजिस्टर्ड, Ather की सस्ती e-Scooter होगी लॉन्च
NTorq Exports Figures
TVS कंपनी के इस स्कूटर के फिस्कल ईयर 2019 में 25,770 यूनिट एक्सपोर्ट किए गए, फिस्कल ईयर 2020 में 35,233 यूनिट एक्सपोर्ट किए गए, फिस्कल ईयर 2021 में 35,979 यूनिट एक्सपोर्ट किए गए, फिस्कल ईयर 2022 में 52,304 यूनिट एक्सपोर्ट के गए और फिस्कल ईयर 2023 में 42,421 यूनिट एक्सपोर्ट किए गए यह टोटल 1,65,947 एक्सपोर्ट किए गए यूनिट बनते हैं।
India Sales + Export Figures
अगर इस स्कूटर के जो भारत में टोटल सेल हुई है अप्रैल 2023 तक 12,89,171 यूनिट और जो इस स्कूटर के एक्सपोर्ट हुए है टोटल 1,65,947 यूनिट अगर इनको ऐड किया जाए तो यह टोटल 14,55,118 यूनिट्स बनते हैं।