tourist visas होल्डर्स को दुबई में प्रवेश की अनुमति होगी
Flydubai ने अपने वेबसाइट के माध्यम से यह जानकारी दी है कि भारत, Pakistan, Nepal, Nigeria, Sri Lanka या Uganda के tourist visas होल्डर्स को दुबई में प्रवेश की अनुमति होगी, लेकिन वह इन देशों में पिछले 14 दिनों में नहीं होने चाहिए।
प्रस्थान के 48 घंटे के अंदर का QR code वाला negative Covid-19 PCR test report होना चाहिए
यात्रियों के पास GDRFA (General Directorate of Residency and Foreigners Affairs) की अनुमति और प्रस्थान के 48 घंटे के अंदर का QR code वाला negative Covid-19 PCR test report होना चाहिए।
प्रस्थान के 6 घंटे के अंदर का rapid PCR test कराना होगा
यात्रियों को प्रस्थान के 6 घंटे के अंदर का rapid PCR test कराना होगा। Dubai International airport पर भी यह टेस्ट कराना होगा। हालांकि यह कहा गया है कि PCR test की जरूरत यात्री के प्रस्थान के जगह पर निर्भर करता है।