पीसीआर टेस्ट के लिए कर नए नियम जारी कर दिए गए
यूएई में पीसीआर टेस्ट के लिए कर नए नियम जारी कर दिए गए हैं। पहले federal government के ऐसे staff जिन्होंने टीका नहीं लिया है उन्हें 7 दिन पर पीसीआर टेस्ट के लिए कहा जाता था।
ऐसे लोगों को हर 2 दिन पर पीसीआर टेस्ट कराना होगा
लेकिन अब ऐसे लोगों को हर 2 दिन पर पीसीआर टेस्ट कराना होगा। Federal Authority For Government Human Resources (FAHR) इस बाबत नया सर्कुलर जारी कर दिया है। यह नियम उन लोगों पर भी लागू होता है जो चिकित्सा कारणों के कारण वैक्सीन लेने योग्य नहीं है।
29 अगस्त से लागू हो जाएगा
यह साफ कर दिया गया है कि उसका खर्चा कंपनी के द्वारा उठाया जाए गा। यह नियम रविवार 29 अगस्त से लागू हो जाएगा।