Toyota Fortuner SUV: भारतीय मार्केट में फॉर्च्यूनर को लोग खूब ज्यादा पसंद करते हैं। पॉलिटिशियन और युवा में इस गाड़ी का काफी ज्यादा जोश है। जल्द ही भारत के अंदर इसका सबसे बड़ा कंपीटीटर यानी कि फोर्ड एंडेवर भी लांच होने वाली है।
Toyota Fortuner SUV: सेल के मामले में नंबर 1
फरवरी 2024 में फुल साइज एसयूवी सेल के मामले में टोयोटा फॉर्च्यूनर का मॉडल नंबर 1 पर है। इस गाड़ी के पिछले महीने टोटल 3,395 यूनिट की बिक्री हुई है। लेकिन साल-दर-साल गाड़ी की सेल में 1 प्रतिशत का डिक्लाइन देखने के लिए मिला है।
इन गाड़ियों की सेल बढ़ी
एमजी की ग्लोस्टर के 168 यूनिट, जीप की मेरिडियन के 127 यूनिट फॉक्सवैगन टाइगुन के 102 यूनिट और इसके साथ-साथ स्कोडा की कोडियाक के 89 यूनिट बिके हैं। इन पांचो गाड़ियों में से ग्लोस्टर और टाइगुन की सेल में साल-दर-साल इजाफा हुआ है।