भारत में लगातार बढ़ रहे कर के डिमांड को देखते हुए बड़ी कंपनियां सस्ते में 7 सीटर कर लॉन्च करने की तैयारी में है जिसमें पूरा स्टाइल और कम बजट दोनों का भरपूर कॉन्बिनेशन मिलेगा. देश के सड़कों पर मशहूर टोयोटा फॉर्च्यूनर सबके बजट की चीज तो नहीं है लेकिन अब इसका बहुत ही सस्ता वाला एडिशन कंपनी आम लोगों के बजट में उतरने जा रही है.
Hyryder 7 Seater लेकर आ रही है टोयोटा.
हाइब्रिड कर Toyota Hyryder को कंपनी अब 7 सीटर फॉर्मेट में भी उतरने के लिए तैयारी कर रही है. मौजूदा समय में यह गाड़ी फाइव सीटर कर के रूप में उपलब्ध है जिसकी कीमत 10 लाख रुपए से शुरू हो जाती है लेकिन इसका माइलेज हाइब्रिड होने के वजह से 28 किलोमीटर प्रति लीटर तक का है.
टोयोटा हाई राइडर मिनी फॉर्च्यूनर के तौर पर देश के सड़कों पर जल्द ही दिखाई देना शुरू हो सकता है और इसकी कीमत महज 12 या 13 लाख से शुरू हो सकेगी. यह गाड़ी हर तरीके से आम लोगों के लिए 7 सीटर के तौर पर डिजाइन की जा रही है और बजट को ध्यान में रखते हुए सारे फीचर कम से कम बजट में उपलब्ध कराए जा रहे हैं.
टोयोटा किया गाड़ी मारुति की मौजूदा ग्रैंड विटारा के प्लेटफार्म पर उपलब्ध होगी. दिखने में ग्रांड विटारा के जैसे ही लगेगी लेकिन इसकी लंबाई 7 सीटर होने की वजह से और ज्यादा होगी.