Toyota के Hycross को शुरू में लाया जाना शुरू कर दिया गया है और यह गाड़ी लोगों के उम्मीद पर माइलेज के मामले में भी खरा उतरेगी साथ ही साथ इस गाड़ी में नया इंटीरियर और साथ ही साथ एक्सटीरियर अपग्रेड किया गया है. गाड़ी की माइलेज की बात करें तो हाइब्रिड और इंटरनल कॉम्बस्शन इंजन के सम्मेलन से बना हुआ यह गाड़ी 20 किलोमीटर प्रति मीटर से ज्यादा कमाई ले देगी जो कि इस सेगमेंट में सबसे ज्यादा है.
Toyota Innova Pure EV.
टोयोटा ने अपने हाल ही में दिए गए बयान में कहा था कि वह पूर्ण रूप से इलेक्ट्रिक कारों के निर्माण पर अभी ध्यान नहीं दे रहा है वह हाइब्रिड कारों को ज्यादा वरीयता देगा. लेकिन टोयोटा के द्वारा इंडोनेशिया में पूर्ण रूप से बैटरी पर चलने वाली इलेक्ट्रिक व्हीकल टेस्ट किया जा रहा है. तस्वीरों को सड़कों पर स्पोट किया गया.
अधिक जानकारी क्या हासिल हुआ.
अब इस टेस्टिंग की बात करें तो यह पता चला है कि टोयोटा अभी पूर्ण रूप से इलेक्ट्रिक गाड़ियों के निर्माण को लेकर रिसर्च में जुड़ा हुआ है जिसके तहत बजट में इलेक्ट्रिक गाड़ियों को आम लोगों के लिए उतार सकने के लिए उत्सुक हैं. किसी भी प्रकार से इस की टाइमलाइन नहीं रखी गई है और ना ही आधिकारिक रूप से इसकी बुकिंग या लॉन्चिंग के अनुमानित तिथि दी जा रही है.