Toyota Rumion: टोयोटा कंपनी इंडियन कार मार्केट में बहुत जल्द मारुति सुजुकी अर्टिगा-बेस्ड Rumion MPV को लॉन्च कर सकती करेगी. टोयोटा कंपनी की यह गाड़ी पहले से ही साउथ अफ्रीका में बेची जाती है और इस गाड़ी को इंडियन कार मार्केट में मारुति सुजुकी के साथ पार्टनरशिप करके बिल्ट किया जाएगा और सप्लाई भी मारुति के थ्रू किया जाएगा।
Toyota Rumion के डिजाइन में बदलाव?
टोयोटा कंपनी की इस अपकमिंग MPV गाड़ी को इंडियन कार मार्केट में टोयोटा इनोवा लाइनअप के नीचे बेचा जाएगा और यह गाड़ी कंपनी की तरफ से इनीशियली पेट्रोल में ऑफर की जाएगी और बाद में इस गाड़ी में कंपनी की तरफ से CNG भी ऑफर किए जाने की उम्मीद है. इस गाड़ी के एक्सटीरियर और इंटीरियर में चेंजेज किए जाएंगे इस गाड़ी को मारुति सुजुकी अर्टिगा से डिफ्रेंशीएट करने के लिए।
थ्री-रो और 8 सीटर कनफिगरेशन
टोयोटा की यह अपकमिंग गाड़ी सेम 105hp की पावर और 138Nm टॉर्क वाले 1.5-लीटर माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल इंजन के साथ ऑफर की जाएगी जो मारुति अर्टिगा में भी ऑफर किया जाता है और यह इंजन फाइव-स्पीड मैनुअल और फ़ोर-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ मेटेड होगा. यह गाड़ी भी थ्री-रो और 8 सीटर कनफिगरेशन के साथ ऑफर की जा सकती है।