वाहन चालकों को दी जाएगी कड़ी सजा
कुवैत में अवैध तरीके से वाहन चलाने और यातायात नियमों का पालन ना करने वाले आरोपियों के खिलाफ चेतावनी जारी की गई है। या कहा गया है कि अगर कोई वाहन चालक लापरवाही से वाहन चलाता है जिसके कारण आवागमन करने वाले यात्रियों को किसी तरह का नुकसान होता है तो उसे कड़ी सजा दी जाएगी।
बुधवार दोपहर हुआ हादसा
बुधवार दोपहर Maghreb Highway पर Bayan इलाके में एक कार में भयानक आग लग गई थी जिसे फायर फाइटर की टीम ने तुरंत पहुंचकर बुझाया। Al-Bairaq and Al-Qurain की फायर फाइटिंग टीम ने General Traffic Department के साथ मिलकर आग को बुझा लिया।
इसके अलावा Sixth Ring Road पर भी एक कार और लॉरी में टक्कर के बाद आग लगने की घटना सामने आई थी यह घटना मंगलवार दोपहर Farwaniya अस्पताल के पास हुई थी। मौके पर सुरक्षा सहित एंबुलेंस टीम ने पहुंचकर यात्रियों की जान बचाई।
दी जायेगी सजा
लापरवाही से वाहन चलाने के कारण सड़क पर दुर्घटना होती है। अधिकारियों ने कहा है कि इस तरह की गलती ना करें और हमेशा यातायात नियमों का पालन करें। लापरवाही से वाहन चलाने के मामले में एक व्यक्ति को 3 महीने जेल की सजा सुनाई गई है।