अक्सर गाड़ी चलाते वक्त लोगों को अपने शौक के तौर पर SUNROOF खोलकर या फिर गाड़ी के शिशु को खोलकर शरीर बाहर निकाल कर मस्ती करते हुए देखा होगा लेकिन आपको आगे बढ़ने से पहले बता दूं कि यह एक कानूनी अपराध है और इसके लिए ट्रैफिक पुलिस के द्वारा चालान करना शुरू कर दिया गया है.
नोएडा में बिल्लू को खतरनाक reel बनाना पड़ गया महँगा
दिल्ली-NCR: इंस्टाग्राम पर रील बनाने के चक्कर में तो लोग अपने साथ दूसरों की भी जान खतरे में डाल दे रहे हैं। नोएडा में कुछ लड़के इंस्टाग्राम पर रील बनाने के लिए कार पर स्टंटबाजी कर रहे थे।
वह मारुति सुजुकी ऑल्टो कार में खिड़की पर बैठकर अपनी जान जोखिम में डाल तस्वीरें ले रहे थे, यह वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया था जो की viral हो था, इस पोस्ट में नोएडा ट्रैफिक पुलिस को भी टैग किया गया था ताकि वो इस पर कार्रवाई करे।
Video viral, कटा 28000 का चालान
पुलिस ने वीडियो वायरल होते ही इनकी क्लास लग दी, इनको वायरल इतना महंगा पड़ गया की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कार का 28 हजार का चालान काट दिया हैं।
SUNROOF से बाहर निकालने पर भी होगा चलान
केवल गाड़ियों के शीशे से बाहर निकलने पर ही नहीं बल्कि Sunroof इत्यादि से भी बाहर निकल कर झांकना और चलती गाड़ी में मस्ती करना आपको बेवजह चालान करने पर मजबूर करेगा. गाड़ी में दिया क्या यह सुविधा गाड़ी के भीतर तापमान को ठीक रखने और हवा के अंदर आने बाहर जाने के लिए उपलब्ध कराया गया है इस से बाहर निकल कर स्टंट बाजी करना यह शरीर के हिस्से को बाहर निकालना कानूनी अपराध है. ऐसे लोगों पर ₹1000 से लेकर ₹20000 तक का चालान किया जा सकता है.