Arabian Ranches Bridge को पार करते ही लगी आग
दुबई पुलिस के हवाले से कहा गया है कि Sheikh Mohamed Bin Zayed Road पर एक वाहन में आग लग गई। Sharjah की तरफ जाने वाले Arabian Ranches Bridge को पार करने के बाद ही उसमें आग लग गई।
सावधान रहें, सुरक्षित वाहन चलाएं
यातायात पुलिस ने सभी वाहन चालकों को सावधानी से वाहन चलाने की हिदायत दी है। लापरवाही बरतने पर जुर्माना लगाया जाएगा लेकिन आपकी सावधानी आप की और दूसरों की जान बचा सकती है इस बात का ख्याल जरूर रखें।