भारतीय रेलवे ने अपने यात्रियों के लिए नई सुविधा जारी करते हुए जनरल टिकट वाले को स्लीपर में शिफ्ट कराने का नया फैसला किया है जिसके वजह से कड़ाके की सर्दी हो में यात्रा कर रहे लोगों को सहूलियत मिलेगी. अगर आप भी रेलवे में जनरल टिकट लेकर यात्रा कर रहे हैं तो आपके लिए हम महत्वपूर्ण खबर काम आएगी.

 

खाली चल रहे स्लीपर कोच में रेल प्रशासन जनरल टिकट वाले यात्रियों को सफर कराएगा। रेलवे बोर्ड ने सभी मंडल रेल प्रशासन से 80 प्रतिशत से कम यात्री के साथ चल रहे स्लीपर कोच की सूचना मांगी है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुधीर सिंह ने भी इसकी पुष्टि की है।

रेलवे का महत्वपूर्ण फ़ैसला और सुविधा. ध्यान से पढ़े.

दरअसल, सर्दी की वजह से यात्री स्लीपर कोच के बजाए एसी कोच में ज्यादा सफर कर रहे हैं। इस वजह से ट्रेनों में एसी कोच भी बढ़ाए गए हैं। कई ट्रेनों में एसी व स्लीपर श्रेणी के कोच की संख्या बराबर तक आ गई है। स्लीपर कोच में 80 प्रतिशत तक सीट खाली रह रही हैं। इसके विपरीत जनरल टिकट से यात्रा करने वालों की संख्या बढ़ रही है। इसे देखते हुए स्लीपर कोच में यात्री कम रहने वाली ट्रेनों में स्लीपर को जनरल कोच का दर्जा दिया जाएगा। ऐसे कोच के बाहर अनारक्षित लिखा होगा। बीच की बर्थ खोलने की अनुमति नहीं होगी।

 

 

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।