नए वेरिएंट डेल्टा कोरोना वायरस को लेकर पूरा विश्व चिंतित
भारत में पाए गए कोरोना वायरस ने नए वेरिएंट डेल्टा कोरोना वायरस को लेकर पूरा विश्व चिंतित है। विशेषज्ञों का मानना है कि अगर उचित कार्यवाई न की गई तो यह भयानक साबित हो सकता है।
मंगलवार को Malacañang ने बताया कि Philippines ने भारत समेत सात देशों के यात्रियों पर 15 जुलाई तक के लिए पाबंदी लगा दी है। राष्ट्रपति के प्रवक्ता हैरी रोक ने इस बात की जानकारी दी।
किन देशों पर लगी है पाबंदी ?
- India,
- Pakistan,
- Nepal,
- Bangladesh,
- Sri Lanka,
- Oman, और
- UAE
किन्हें मिली है यात्रा में छूट ?
overseas Filipino workers (OFWs) और outbound passengers अभी भी इन प्रतिबंधित देशों में यात्रा कर सकते हैं।
बता दें कि Philippines में 17 डेल्टा कोरोना वायरस मरीज़ मिलें हैं। ऐसे में सरकार के द्वारा एहतियातन कदम उठाना लाजमी है।