कुछ चुनिंदा वर्ग के लोगों को डायरेक्ट प्रवेश की अनुमति मिलेगी
सऊदी सरकार ने प्रवासियों के प्रवेश को लेकर एक अहम बयान दिया है। मंगलवार को आंतरिक मंत्रालय ने इस बात की जानकारी दी। कहा गया है कि प्रतिबंधित देशों की कुछ चुनिंदा प्रवासियों को सऊदी में डायरेक्ट प्रवेश की अनुमति दी जाएगी।
यह उन प्रवासियों पर लागू होगा जिन्हें सऊदी में प्रवेश के लिए बाहर 14 दिन quarantine में रहना होता है। हालांकि उन्हें 14 दिन के institutional quarantine में रहना होगा।
जिन्होंने सऊदी में कोई वैक्सीन नहीं लिया, उनका क्या होगा?
अगर कोई प्रवासी सऊदी में कोई भी वैक्सीन नहीं मिला है और इस वर्ग में आता है तो उसे भी डायरेक्ट प्रवेश की अनुमति होगी। बस ऐसे प्रवासी को सऊदी में quarantine के दौरान वैक्सीन लगवानी होगी, उन्हें तीसरे देश में quarantine होने की जरूरत नहीं होगी।
किन लोगों पर लागू होगा नियम?
विश्वविद्यालय, कॉलेज और संस्थानों में काम करने वाले लोग। शिक्षक, General Organization में ट्रेनिंग कराने वाले लोग और Scholarship students को इस सुविधा का लाभ दिया जाएगा।
जिन्होंने सऊदी में ही एक या दोनों टीका ले लिया है, उन्हें सऊदी में institutional quarantine में जाने की जरूरत नहीं है।
अभी फिलहाल किन देशों पर लगी है पाबंदी?
India, Pakistan, Indonesia, Egypt, Turkey, Brazil, Ethiopia, Vietnam, Afghanistan और Lebanon पर पाबंदी लगी हुई है।