तूफान के कारण काफी तबाही
ओमान में Shaheen तूफान के कारण काफी तबाही हुई है। सभी को बच कर रहने की सलाह दी गई है। तूफान में राहत और बचाव कार्य जारी है। अब तक 200 से भी ज्यादा बचाव कार्य किया गया है।
Shaheen तूफान के कारण अब तक 231 बचाव कार्य किया गया है
National Centre for Emergency Management (NCEM) ने अपने बयान में बताया कि Shaheen तूफान के कारण अब तक 231 बचाव कार्य किया गया है। इनमें से 91 लोग अपने घरों में फंसे हुए थे।
66 वाहन के फंसे होने की रिपोर्ट दर्ज किया गया है। अब तक करीब 654 लोगों को बचाया गया है।