इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों के निर्माण हेतु पर भारत सरकार के द्वारा पीएलआई स्कीम में हुए बदलाव और सब्सिडी को कम किए जाने के बाद इसकी कीमतें आम लोगों के पहुंच से दूर चली गई है. कई कंपनियों ने आज ही नए दाम घोषित किए हैं जो की पहले से काफ़ी ज़्यादा हैं।
नये कमते OLA, Ather Enegry, TVS iQube के तरफ़ से जारी किए गये हैं। अधिकांश इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की कीमतें 20,000 से लेकर 40,000 के बीच में बढ़ी हैं। अब इन ऊंची कीमतों में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की खरीदारी के ऊपर मध्यम वर्गीय परिवार के तरफ से सवालिया निशान लगा है।
TVS ने लाया हाइब्रिड गाड़ी
देश की दिग्गज दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी TVS Motors ने पेट्रोल इंजन और इलेक्ट्रिक के बीच का रास्ता निकाला है। कंपनी ने अपने हाइब्रिड iQube को कंफर्म किया है। नई गाड़ी पेट्रोल के साथ-साथ छोटे बैटरी पैक से भी लैस रहेगी।
फायदा इस हाइब्रिड गाड़ी का लोगों को भरपूर माइलेज के रूप में मिलेगा। इस जानकारी से जुड़े हुए लोगों से जब Gulfhindi.com की टीम ने बात की तो माइलेज को लेकर जानकारी मिली कि इसकी माइलेज 70 किलोमीटर प्रति लीटर से ज्यादा रह सकती है.
गाड़ी में लगी हुई बैटरी अपने आप चलते वक्त चार्ज होते रहेगी और चलते हुए चार्जिंग के साथ गाड़ी को केवल EV मोड में भी बदला जा सकेगा जिसके वजह से गाड़ी बिना पेट्रोल के चार्ज किए गए बैटरी से चल सकेगी.
गाड़ी की कीमतों की बात करें तो इसकी कीमत है बेशक मौजूदा पेट्रोल इंजन की कीमत उसे ज्यादा होगी लेकिन इलेक्ट्रिक गाड़ी की तुलना में कम होगी. विशेषज्ञों ने बताया है कि लांच होने वाली कीमत पेट्रोल इंजन की तुलना में 20% तक महंगी हो सकेंगे.
TVS ने iQube Hybrid के लांच की तिथि 23 अगस्त निश्चित की है और इस समय से यह गाड़ी सड़कों पर दिखने शुरू हो सकती है.