TVS Raider 125: TVS कंपनी की इंडियन टू-व्हीलर मार्केट में इस सेगमेंट में यह Raider 125 बाइक बहुत सक्सेसफुल रही है, कंपनी ने टोटल 3,16,130 यूनिट को सोल्ड कर दिया है डोमेस्टिक मार्केट में और इस बाइक की जो एवरेज मंथली सेल्स हो रही है वह 19,948 यूनिट की हो रही है और इस बाइक को कंपनी ने सितंबर 16, 2021 को लांच किया था।
TVS Raider 125 Total Sales
इस बाइक के ऑफिशियल लॉन्च के बाद 19 महीने की समय सीमा में कंपनी के सेल्स में इनक्रीस ही देखने के लिए मिला है. फाइनेंशियल ईयर 2022 (FY2022) में कंपनी ने 70,742 यूनिट को सोल्ड किया, वहीं फाइनेंशियल ईयर 2023 (FY2023) में कंपनी ने 2,39,388 यूनिट को सोल्ड किया, 211% की ग्रोथ हुई है, सेल्स में।
यह भी देखें: Royal Enfield Himalayan 450 टेस्टिंग के दौरान हुआ स्पाई, जानिए इसके बारे में
रेडर 125 Highlights
TVS कंपनी के इस बाइक में आपको 124.8 cc की इंजन कैपेसिटी मिलती है और 57 kmpl की माइलेज है और इस बाइक का इंजन फाइव-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ कंपनी की तरफ से ऑफर किया जाता है और इस बाइक के Fuel Tank कैपेसिटी 10 लीटर की है और यह बाइक इंडियन टू-व्हीलर मार्केट में 4 वेरिएंट और 7 कलर ऑप्शन में अवेलेबल है।
Base-Top Variant Price
कंपनी के इस बाइक के बेस वेरिएंट की कीमत ₹91,356 से शुरू होती है और वही टॉप एंड बेल्ट की कीमत ₹1,04,645 है और आपको इस बाइक में BS6 इंजन मिलता है, जिसकी 11.2 bhp की पावर है और 11.2 Nm का टार्क है, इस बाइक में फ्रंट और रियर में ड्रम ब्रेक ऑफर की जाती है और यह बाइक दोनों टायर में कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आता है।