Tvs को कम कीमत और बेहतरीन माइलेज वाली बाइक लांच करने के लिए जाना जाता है जहां कंपनी ने कुछ वर्षों पहले भारतीय बाजारों में अपनी सबसे चर्चित बाइक Star City को अपडेट करते हुए इसका नया अपडेटेड वर्जन TVS Star City Plus लांच किया था जो 86108 रुपए की कीमत में बाजारों में उपलब्ध है। आकर्षक डिजाइन और दमदार फीचर के साथ आने वाला यह बाइक बाजारों में अभी भी भारी डिमांड पर है जहां मध्यम वर्ग के लोगों की यह बाइक स्प्लेंडर के बाद दूसरी पसंद बन चुकी हैं।
TVS Star City Plus माइलेज बाइक
TVS Star City Plus एक माइलेज बाइक है जो 1 लीटर पेट्रोल में 86 किलोमीटर का माइलेज देने में सक्षम हैं। यह बाइक बेहतर माइलेज के साथ ही अपने आकर्षक डिजाइन के लिए भी प्रसिद्ध हैं जहां इसमें ग्राहकों को चोरी सीट के साथ एक बड़ा फ्यूल टैंक मिल जाता है जिसकी कैपेसिटी 10 लीटर की है। भारत में इस बाइक की कीमत 86,108 रुपये से शुरू होती है जो 3 वेरिएंट और 8 कलर में उपलब्ध है। टॉप वेरिएंट की कीमत 92,912 रुपये है।टीवीएस स्टार सिटी प्लस दोनों पहियों के ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आता है। स्टार सिटी प्लस की इस बाइक का वजन 116 किलोग्राम है।
TVS Star City Plus का पावरट्रेन
मोटरसाइकिल को बड़े डिजाइन के साथ पेश करने के साथ ही कंपनी ने उसको 110cc इंजन सेगमेंट में पेश किया है जो इसके माइलेज पर भी असर डालता है जहां इस बाइक में हमें 109CC पेट्रोल इंजन मिल जाता है जो जो 8bhp की पॉवर और 8.7Nm का टार्क जनरेट करता है। इसके बेस मॉडल दोनों पहियों पर ड्रम ब्रेक का मिलता जबकि प्रीमियम वेरिएंट में फ्रंट में पेटल-टाइप डिस्क ब्रेक मिलता है।
बेहतरीन फीचर्स के साथ उपलब्ध
TVS Star City Plus में फुल एलईडी हेडलैंप, एक यूएसबी मोबाइल चार्जर, रियर में फाइव-स्टेप एडजस्टेबल शॉक एब्जॉर्बर और डुअल-टोन सीट जैसे फिचर्स मिलते हैं। यह सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर पर के साथ भी आता है। टीवीएस ने स्टार सिटी प्लस को भी नई स्टाइलिंग दी है। इसमें फ्यूल टैंक और रियर पैनल है, जो इसे स्पोर्टियर फीलिंग देते हैं।