Twitter Bluetick subscription new charges: ट्विटर एवं उसके हाथ में जाने के साथ ही कई नए बदलाव अपने यूजर्स तक पहुंचाने वाली है इसमें सबसे ज्यादा कौतूहल हमेशा ब्लूटिक को लेकर रहा है. अब जल्द ही Twitter पर Bletick का Subscription चालू कर दिया जाएगा.
Twitter Bluetick subscription new charges
ट्विटर अपने ब्लू सब्सक्रिप्शन का चार्ज 20 डालर प्रतिमाह करने जा रही है। GulfHindi के रिसर्च टीम के मुताबिक एलन मस्क ने कर्मचारियों को सात नवंबर तक इस नई सेवा को शुरू करने का अल्टीमेटम दिया है। पहले से सत्यापित (ब्लू टिक वाले ) यूजर को 90 दिनों के अंदर इस नए सब्सक्रिप्शन माडल को अपनाना होगा ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन को करीब एक साल पहले लांच किया गया था।
Twitter Blue Tick Premium service
इसे ट्विटर की प्रीमियम सर्विस कहते हैं। इस सर्विस में यूजर्स को कुछ अतिरिक्त फीचर मिलते हैं जो आम ट्विटर यूजर्स के लिए लाक रहते हैं। दरअसल ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन और पेड वेरिफिकेशन के जरिये ट्विटर अपने रेवेन्यू में इजाफा करना चाहता है। उधर, सूचना-प्रौद्योगिकी (आइटी) मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि अभी तक इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म ने इसकी पुष्टि नहीं की है। इस संबंध में कोई भी टिप्पणी ट्विटर से वास्तविक स्थिति जानने के बाद ही की जा सकती है।
अभी मात्र 5$ में इन देशों में सुविधा उपलब्ध हैं.
अभी यह सुविधा महज $5 में US, CANADA, AUSTRALIA मैं मौजूद है. इस फीचर के जरिए लोग अपने ट्विटर से किए गए ट्वीट को दोबारा से मॉडिफाई कर सकते हैं ऐसे ही और कुछ सुविधाएं ट्विटर अकाउंट पर स्पेशल तौर से इन लोगों को दी जाती हैं. हालांकि ट्विटर ने साफ किया है कि वह अपना मुफ्त वर्जन कभी बंद नहीं करेगा वह पहले की तरह ही चलता रहेगा.