दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है
Bahrain में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आरोप है कि दोनों coronavirus-detecting test दस्तावेज के साथ धांधली करने का आरोप है। दोनों आरोपी Bahrain से सऊदी जाने के दौरान नकली कोरोना वायरस टेस्ट certificate दिखाने की कोशिश कर रहे थे।
लोगों को ऐसा नहीं करने की सलाह दी गई है
बताते चलें कि अधिकारी ने बताया कि इस तरह के मामले में 10 साल जेल के सजा का प्रावधान है। लोगों को ऐसा नहीं करने की सलाह दी गई है क्यूंकि ऐसा करना आपके साथ साथ दूसरों को भी खतरे में डालता है।