पिछले महीने भारत के उत्तर प्रदेश के Kotwali Dehat इलाके में चोरी के जुर्म में दो चोरों को गिरफ्तार किया गया। यह चोरी Nawab Haider के पब्लिक सर्विस सेंटर में किया गया था। करीब 7 लाख से भी ज्यादा रुपयों की चोरी की गई थी।

एक चोर को 7 लाख रुपए देख कर देख कर दिल का दौरा पड़ गया
बुधवार को पुलिस ने बताया कि दोनों चोरों को गिरफ्तार कर लिया गया। लेकिन चोरी के बाद एक चोर को 7 लाख रुपए देख कर देख कर दिल का दौरा पड़ गया। चोरी किए के पैसे में से बहुत सारा रकम उसके इलाज में चला गया। Naushad और Ejaz नामक दो चोरों को गिरफ्तार किया गया है।


