दो दिवसीय Indian Ocean Conference के दौरान दो देशों के बीच संबंधों पर बातचीत हुई
रविवार को UAE Minister of Foreign Affairs and International Cooperation Sheikh Abdullah Bin Zayed Al Nahyan और भारत के विदेश मामलों के मंत्री Dr. Subrahmanyam Jaishankar के बीच मुलाकात हुई। अबु धाबी में हो रहे दो दिवसीय Indian Ocean Conference के दौरान दो देशों के बीच संबंधों पर बातचीत हुई।
दोनों मंत्रियों के बीच सामान मुद्दों वाले बातों पर भी बातचीत हुई
बताते चलें कि दोनों मंत्रियों के बीच सामान मुद्दों वाले बातों पर भी बातचीत हुई। दोनों देशों की मजबूत रिश्तों पर भी बातचीत हुई। वहीं शेख अब्दुल्ला Gamini Lakshman Peiris, Foreign Minister of Sri Lanka से भी मिलें।