नगरपालिका खाद्य प्रतिष्ठानों की जांच करती रहती है
दुबई नगरपालिका खाद्य प्रतिष्ठानों की जांच करती रहती है ताकि लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। अभी फिलहाल खासकर कोरोना महामारी के कारण इस प्रक्रिया में और भी तेजी लाई गई है। इस साल दुबई नगर पालिका ने करीब 69,000 खाद्य प्रतिष्ठानों की जांच की है।
औसतन हर रोज कम से कम 15 कंप्लेन इस मामले में दर्ज किए जाते हैं
अधिकारी का कहना है कि अभी फिलहाल ज्यादातर कोरो ना महामारी को लेकर जांच की जा रही है। इस दौरान restaurants, cafeterias, supermarkets, food kiosks समेत सभी प्रकार के खाद्य प्रतिष्ठानों की जांच की जाती है। दुबई नगरपालिका के Food Safety Department के डायरेक्टर Sultan Al Taher, ने बताया है कि इस तरह की जांच आगे भी जारी रहेगी।
नगर पालिका ने बताया कि औसतन हर रोज कम से कम 15 कंप्लेन इस मामले में दर्ज किए जाते हैं।