ओमान में अवैध काम करने वाले प्रवासी के खिलाफ जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसी जांच अभियान के दौरान दो प्रवासियों को गिरफ्तार किया गया है जिनके पास भारी मात्रा में अवैध प्रोडक्ट बरामद किया गया है।
आरोपियों के पास बरामद किया गया 22 किलो hashish, crystal meth सहित कई नशीले पदार्थ
रॉयल ओमान पुलिस के द्वारा इस मामले में यह जानकारी दी गई है कि आरोपियों के पास कई तरह के नशीले पदार्थ बरामद किए गए हैं। जांच के दौरान उनके पास 22 किलो hashish, crystal meth, morphine, marijuana और 2,600 से अधिक psychotropic tablets भी बरामद किए गए हैं।
बताया गया है कि South Al Sharqiyah Governorate Police Command ने दो एशियाई नागरिकों के इस मामले में गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जा रही है और अक्सर इस बात की चेतावनी दी जाती है कि लोगों को इस तरह की हरकत नहीं करनी चाहिए। कई बार आरोपी गलत तरीके से दूसरों को ड्रग सप्लाई करने लगते हैं।