भारतीय महिलाओं से नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले दो लोग गिरफ्तार
ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं जिनमें यह देखा गया है कि महिलाओं को नौकरी के नाम पर विदेश भेजकर उनके बेच दिया जाता है और उनके साथ बदसलूकी की जाती है। MBVV पुलिस ने इसी मामले में दो व्यक्ति की गिरफ्तारी की है। मिली जानकारी के अनुसार आरोपियों ने एक महिला को 3 लाख रुपए लेकर ओमान में नौकरी के नाम पर भेजा था।
बाद में यह बात पता चला कि जिस महिला को उन्होंने ओमान भेजा था वह कोई आम महिला नहीं बल्कि NGO, Chhatrapati Maratha Samrajya Sanghatana की एक सदस्य थी जो वहां एक अंडरकवर ऑपरेशन पर थी।
क्यों जरूरत पड़ी अंडरकवर ऑपरेशन की?
बताया गया कि उनके NGO को यह कंप्लेन मिला कि बहुत सारी महिलाओं को नौकरी के नाम पर अनुमान भेजा जा रहा है लेकिन वहां पहुंचकर उन्हें बंधक बनाकर जरबदस्ती गलत काम कराए जा रहे हैं। पीड़िताओं के परिजनों ने बताया कि उन्हें आरोपियों के नंबर Justdial पर मिले थे।
स्वयं इस महिला एनजीओ सदस्य ने भी यही से एक Namita नामक एजेंट का नंबर उठाया जिसने उसे ओमान में काम दे दिया। 27 जुलाई 2022 को महिला एनजीओ सदस्य ओमान पहुंची और वहां की सारी पीड़ित महिलाओं का फोटो और वीडियो ले लिया और अपने एनजीओ के दो मेंबर को शेयर किया। इसका पता जब आरोपियों को कहा तो उन्होंने उस महिला को एक कमरे में बंद कर दिया जहां 7 -8 महिलाएं कैद थी।
एनजीओ मेंबर ने 1.6 लाख रुपए देकर छुड़वाया
लेकिन महिलाओं ने हिम्मत नहीं हारी और AC हटाकर वहां से भाग निकली। बाकी महिलाओं को उसने भारतीय दूतावास भेज दिया और उसे एनजीओ मेंबर ने 1.6 लाख रुपए देकर छुड़वाया। वह 2 अगस्त को वापस भारत आई और आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। इस बाबत लिखित जानकारी प्रधानमंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक दे दी गई है।