सोना तस्करी के आरोप में दो महिलाओं की गिरफ्तारी की गई
आईजीआई कस्टम अधिकारियों के द्वारा सोना तस्करी के आरोप में दो महिलाओं की गिरफ्तारी की है। आरोपियों पर ₹ 8.16 करोड़ के तस्करी का आरोप है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दोनों आरोपी मंगलवार को Tashkent से आई थी।
कस्टम अधिकारियों ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार करने में उन्हें काफी मशक्कत करनी पड़ी क्योंकि अपने कपड़े चेंज कर लिए थे।
दादी पोती की जोड़ी पर तस्करी का आरोप
इस मामले में दादी पोती पर तस्करी का आरोप लगा है। दोनों ने मिलकर पुलिस अधिकारियों को चकमा देने की कोशिश की लेकिन उनकी यह चाल कामयाब नहीं हो पाई।
अधिकारियों ने बताया कि जब दोनों का बैग चेक किया जाए तो उसमें से कुछ नहीं निकला। बाद में पता चला कि महिला ने अपना एक बैग customs arrival hall में छोड़ रखा था ताकि वह पकड़ी न जा सके। बाद में जब उस बैग की जांच की गई तो उसमें Rs. 8.16 Cr का सोना मिला जिसका वजन 16. 570 kgs था।
On the basis of specific input, AirCustoms@IGIA has seized 16. 570 kgs gold valued at Rs. 8.16 Cr approx. from an Uzbeki pax who arrived from Tashkent. Further investigations are going on. pic.twitter.com/8NnaNF0vtV
— Delhi Customs (Airport & General) (@AirportGenCus) June 13, 2023