जानवरों में होने की भी पुष्टि हो गई
कोरोना वायरस लगातार खतरनाक होता जा रहा है।अब इसके इंसानों के साथ साथ जानवरों में होने की भी पुष्टि हो गई। San Diego Zoo में दो gorilla अचानक बीमार पड़ गए। जांच होने पर दोनों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई।
संक्रमण किसी मानव से हुआ है या किसी जानवर से यह अभी साफ नहीं
सोमवार को ऑनलाईन इस बात की जानकारी California Governor Gavin Newsom ने दी। उन्होंने बताया कि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि उसे यह संक्रमण किसी मानव से हुआ है या किसी जानवर से।