कोरोना वैक्सीन के खिलाफ social media पर अफवाह बहुत तेजी से फैल रहा है
यूएई में कोरोना वैक्सीन के खिलाफ social media पर अफवाह बहुत तेजी से फैल रहा है। उन सभी अफ़वाहों का The Ministry of Health and Prevention (MoHAP) ने खंडन किया है।
साथिया भी कहा है कि गलत खबर को फैलाने वाले के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
आधिकारिक बयानों पर ही विश्वास करें
MoHAP ने सोमवार को बयान जारी कर कहा है कि कोरोना वैक्सीन को लेकर आधिकारिक बयानों पर ही विश्वास करें। इधर उधर से आ रही खबरों को तवज्जो ना दें और उसे फैलाने से पहले दो बार जरूर सोचें और जब सुनिश्चित हो जाए कि वह खबर सही है तभी किसी और को आगे भेजें।