दो नए हज पैकेज की घोषणा की गई
सऊदी में Ministry of Hajj and Umrah के द्वारा सऊदी नागरिकों और प्रवासियों के लिए दो नए हज पैकेज की घोषणा की गई है। बताया गया है कि जो भी नागरिक और प्रवासी इस साल हज करना चाहते हैं उनके लिए नए पैकेज लॉन्च किए गए हैं। पैकेज की मदद से सभी को बेहतर सुविधाएं प्रदान की जायेंगी।
क्या है पैकेज की डिटेल?
एक पैकेज की शुरुवात SR4,000 से होने वाली है। इस पैकेज में तीर्थ यात्रियों को मक्का में फुली फर्निश्ड अपार्टमेंट प्रदान किए जाएंगे साथ ही कुछ बेसिक सेवाएं जैसे कि Mina, Muzdalifah, और Arafat के लिए ट्रांसपोर्टेशन की सुविधा भी दी जाएगी।
इस पैकेज में तीर्थ यात्री को Mina में हाउसिंग फैसिलिटी नहीं प्रदान की जाएगी। लेकिन उन्हें बस की मदद से मीना में यात्रा कराई जाएगी जहां पर रुककर वह रात में रिचुअल पूरा कर सकते हैं।
वहीं दूसरे पैकेज की बात करें तो उसकी शुरुवात SR13000 होगी। इसमें तीर्थ यात्री के लिए New Mina में Kidana Al-Wadi Towers में हाउसिंग की सुविधा दी जाएगी। इसकी मदद से तीर्थ यात्री को पूरे ट्रिप के दौरान AC बसों में यात्रा कराई जाएगी। साथ ही खाने पीने की सारी सुविधा प्रदान की जाएगी।