सोने की तस्करी के आरोप में किया गया गिरफ्तार
इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी के आरोप में 5 विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है। इन आरोपियों के पास करोड़ों का सोना बरामद किया गया है। पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
1.92 करोड़ का बरामद किया गया सोना, दुबई से आए थे आरोपी
अधिकारियों के द्वारा बताया गया कि आरोपी दुबई से आए थे और उनके पास 2814grams सोना बरामद किया गया है जिसकी कीमत 1.92 करोड़ रुपए है। पांचों उज्बेकिस्तानी नागरिक दुबई से आए थे। सभी को Customs Act, 1962 के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है।
https://x.com/AirportGenCus/status/1795030268555771910
पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं
बताते चलें कि यह पहली घटना नहीं है जब खाड़ी देश से सोने की तस्करी उनकी कोशिश की गई है बल्कि अक्सर इस तरह के मामले सामने आते हैं जिनमें आरोपियों के द्वारा सोने की तस्करी की कोशिश की जाती है। एयरपोर्ट पर मौजूद सुरक्षा अधिकारी नई तकनीक से लैस रहते हैं और जांच के दौरान तुरंत आरोपियों की गिरफ्तारी हो जाती है।