नागरिकों समेत प्रवासियों को किया जा रहा है जागरूक
संयुक्त अरब अमीरात में पुलिस अधिकारियों के द्वारा नागरिकों समेत प्रवासियों के लिए एक सूचना दी गई है जिसने कहा गया है कि अगर वह ऑनलाईन कुछ सेल कर रहे हैं तो सावधानी से करें। बैंक रशीद के जरिए ठगी करने वाले फ्रॉड सक्रियता से काम कर रहे है और लोगों को अपना निशाना बना रहे हैं। शुक्रवार को अबू धाबी पुलिस के द्वारा इस मामले में जानकारी दी गई है।
पुलिस ने कहा है कि अक्सर ऐसा देखा जाता है कि आरोपी नकली बैंक रिसिप्ट वीडियो को भेज देते हैं और कहते हैं कि उन्होंने पहले ही प्रोडक्ट को खरीद लिया है।
नहीं किया गया होता है पेमेंट
लेकिन अधिकारियों ने बताया कि बाद में पीड़ितों को पता चलता है कि पेमेंट किया ही नहीं गया होता है। ऐसे आरोपी सोशल मीडिया का इस्तेमाल करके महंगे प्रोडक्ट को बेचने की कोशिश करते हैं और बदले में लोगों के साथ ठगी करते हैं। इसलिए नागरिकों को सुझाव दिया गया है कि पेमेंट आने के बाद ही उन्हें आगे कदम उठाना चाहिए। किसी तरह की परेशानी पर तुरंत toll-free hotline 8002626 (AMAN2626), SMS (2828) या e-mail [email protected] ae कर सकते हैं।