इमरजेंसी लैंडिंग की खबर आई सामने
Air India flight की इमरजेंसी लैंडिंग की खबर सामने आई है जिसमें बताया गया है कि दिल्ली से बेंगलुरु जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाईट की दिल्ली के Indira Gandhi International Airport पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। कहा गया है कि Air India flight, AI 807, दिल्ली से करीब शाम 6:00 बजे 175 यात्रियों के साथ बेंगलुरु के लिए रवाना हुई थी।
आग के बाद लौटी एयरपोर्ट पर वापस
एयरपोर्ट अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि फ्लाइट के उड़ान के बाद एयर कंडीशनिंग यूनिट में आग लगने की घटना सामने आई जिसके बाद तुरंत विमान को डायवर्ट कर दिया गया और दिल्ली एयरपोर्ट पर ही उतार लिया गया।
बताते चले कि इस हादसे में किसी को भी कोई नुकसान नहीं पहुंचा है और सभी लोग सुरक्षित हैं। विमान में कुल 175 यात्री सवार थे जिन्हें किसी तरह का कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। पहले भी इस तरह की घटनाएं सामने आई है जिनमें यात्रियों की सुरक्षा के लिए तुरंत फैसला लेकर इमरजेंसी लैंडिंग कराई जाती है।