वाहन चालकों के लिए यातायात नियमों का उल्लंघन पड़ा भारी
संयुक्त अरब अमीरात में वाहन चालकों के लिए यातायात नियमों का उल्लंघन भारी साबित हुआ है। पुलिस के द्वारा जारी किए गए बयान में इस बात की जानकारी दी गई है कि पिछले 4 महीने में Fujairah में अलग अलग गंभीर हादसे में एक व्यक्ति की जान गई है और 34 लोग घायल हुई हैं। पुलिस ने बताया है कि इस साल की शुरुवात से अब तक करीब 1,914 traffic accidents हुए हैं।
बताते चलें कि Fujairah Police General Command के Colonel Saleh Mohammed Abdullah Al Dhanhani ने इस बात की जानकारी दी है कि सड़क पर वाहन चालकों की लापरवाही और वाहनों के बीच पर्याप्त दूरी न रखने के कारण हादसे में बढ़ोतरी देखी गई है।
लेन से जुड़े नियमों का भी पालन करना जरूरी
इस बात की जानकारी दी गई है कि वाहन चालकों को लेन से भी जुड़े नियमों का पालन करना चाहिए। कई बार ऐसा देखा जाता है कि वाहन चालक अपने लेन से हटकर दूसरे लेन में जाकर गाड़ी चलाने लगते हैं। यातायात नियमों के उल्लंघन पर वाहन चालक पर Dh1,000 का जुर्माना लगाया जाएगा।