संयुक्त अरब अमीरात में हायरिंग प्रक्रिया को बेहतर बनाने के लिए नया फैसला लिया गया है। घरेलू कामगारों की हायरिंग प्रक्रिया को लेकर नई जानकारी दी गई है जिसमें कहा गया है कि मंत्रालय के द्वारा नए रेगुलेशन लागू किया गया है जिसके तहत घरेलू कामगारों की भर्ती की जाएगी।
नए रेगुलेशन के तहत की जाएगी कामगारों की भर्ती
Ministry of Human Resources and Emiratisation (MoHRE) के द्वारा यह फैसला लिया गया है कि नए नियम के लागू हो जाने के बाद कई जिम्मेदारियां नियोक्ताओं के ऊपर से जाएंगी। यह सारे काम पंजीकृत recruitment agencies को करने होंगे। इन सारे नियमों को अपडेट किया गया है ताकि रिक्रूटमेंट की प्रक्रिया को आसान बनाया जा सके।
नए नियम के लागू हो जाने के बाद कई काम को नियोक्ता के बजाए रिक्रूटमेंट एजेंसी को करना होगा। जैसे कि एप्लीकेशन का प्रिंटिंग, सबमिट करना। कामगार के मेडिकल एग्जाम से लेकर Emirates ID cards जारी करने की डिटेल भी देखनी होगी। घरेलू कामगार को एयरपोर्ट से पीक करना, उनके ट्रांसपोर्ट और रहने की व्यवस्था सुनिश्चित करना। इसके साथ ही कामगारों के इंटरव्यू, ट्रेनिंग और काम के लिए तैयार करने की जिम्मेदारी रिक्रूटमेंट एजेंसी की ही होगी।