संयुक्त अरब अमीरात में वीजा रेगुलेशन के अनुसार सभी को सख्ती से नियमों के पालन की अपील की जा रही है। दुबई में लाखों की संख्या में विदेशों से कामगार काम करने के लिए आते हैं और अपना जीवन यापन करते हैं। ध्यान रखने वाली बात यह है कि यहां विदेशों के लिए अलग अलग तरह का वीजा सुविधा दी जाती है जिसकी मदद से उसी काम के लिए यूएई में रहा जा सकता है।
Visit Visa की भी मिलती है सुविधा
बताते चलें कि अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि घूमने के लिए भी वीजा जारी किया जाता है जिसका नाम Visit वीजा है। लेकिन कई बार ऐसा देखने को मिलता है कि कामगार भी विजिट वीजा पर यूएई पहुंच जाते हैं।
इस वीजा पर प्रवासी 30, 60 या फिर 90 दिनों तक UAE किस शहर में रह सकते हैं लेकिन उन्हें काम करने के इजाजत नहीं होती है। काम करने के लिए कामगारों के पास वर्क वीजा समेत अलग तरह के डॉक्यूमेंट होने चाहिए। कई बार ऐसा देखने को मिलता है कि आरोपी एजेंट लोगों को विजिट वीजा पर ही काम के लिए विदेश में भेज देते हैं जो कि गलत है। ऐसे कामगारों के खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है और उन्हें गिरफ्तार करने की बात कही गई है।